महासमिति ने शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की प्रतिमा की धुलाई व सफाई कर मुहिम का किया शुभारंभ
-
By Admin
Published - 26 December 2021 172 views
लखनऊ 26 दिसंबर 2021 दिन रविवार इंदिरा नगर आवासी महासमिति ने आज पहले चरण की मुहिम में की शुभारंभ करते हुए बाबू जगजीवनराम वार्ड के शहीद कैप्टन मुकेश पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा की धुलाई व सफाई की गई। साथ ही नगर निगम की टीम के स्वच्छता कर्मियों ने पूरे पार्क की सफाई की गई। महासमिति के सदस्यों ने अमर शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अमर शहीद के नारे लगाए। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार 'बच्चा' ने मुहिम का शुभारंभ करते हुए बताया कि इंदिरा नगर में प्रत्येक वार्डों में स्थापित शहीदों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई प्रत्येक माह के रविवार को होगी। आज इस पुण्य कार्य की अध्यक्षता देवी शरण त्रिपाठी महासचिव सुशील कुमार बच्चा क्षेत्रीय पार्षद भृघुनाथ शुक्ला, सुभाष शर्मा, नितिन सिंह पटेल, चार्टर्ड अकाउंटेंट लव कुश तिवारी, सविता शुक्ला, अमित शुक्ला पी०के० जैन, सुशीला गुप्ता, ज्ञानेंद्र कुमार महेश, वाल्मीकि के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक आशीष बाजपेई सहित स्वच्छता टीम के सब लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ। गर्मियों के दौरान प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति बाधित न हो। इसके लिए राज्य पेयजल एवं
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रवक्ता ने दिया बयानसपा प्रवक्ता फकरुल हसन चंद ने विधानसभा